क्रैच वर्कर्स व हेल्पर्स यूनियन की महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक के साथ हुई बैठक
क्रैच वर्कर्स व हेल्पर्स की रिटायरमेंट उम्र 60 साल करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा
रमेश गोयत
पंचकूला, 19 फरवरी : क्रैच वर्कर्स व हेल्पर्स यूनियन (सीटू) के प्रतिनिधिमंडल की महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक के साथ हुई बैठक में वर्कर्स की रिटायरमेंट उम्र 60 साल करने का प्रस्ताव सरकार को भेजने पर सहमति बनी।
यूनियन नेताओं ने निदेशक को अवगत करवाया कि वर्कर्स के प्रथम नियुक्ति पत्र में रिटायरमेंट उम्र 60 साल दर्ज है, लेकिन विभाग 58 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त कर रहा है, जो अनुचित है। इस संबंध में प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद निदेशक महोदया ने आश्वासन दिया कि तीन दिन के भीतर सरकार को 60 साल तक सेवा में बनाए रखने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बैठक में हुए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय:
58 साल पर रिटायर किए गए वर्कर्स को तुरंत ड्यूटी पर वापस लिया जाए।
प्रदेश के सभी क्रैच केंद्रों पर राशन और आवश्यक सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश।
बकाया किराए के निपटारे और फतेहाबाद जिले में बकाया वेतन का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने के आदेश।
खाली पदों को जल्द ही कौशल रोजगार निगम से भरा जाएगा।
वेतन संबंधी पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले पर सरकार अपील में जाएगी और निर्णय लागू किया जाएगा।
वर्कर्स व हेल्पर्स को स्थायी कर्मचारी का दर्जा, न्यूनतम वेतन ₹26,000, प्रमोशन नियम और रिटायरमेंट पर ₹5 लाख देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
आंगनवाड़ी की तर्ज पर गर्मी और सर्दी की छुट्टियों का प्रावधान करने पर विचार किया जाएगा।
इस बैठक में यूनियन की राज्य प्रधान सुशीला, महासचिव पूजा राठी, कोषाध्यक्ष नूतन, सीटू नेता सतीश सेठी, अनीता, कौशल्या और कृष्णा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →