Pkl क्राइम ब्रांच ने 3 किशोर बाइक चोर पकड़े, 5 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला, 19 फरवरी: पंचकूला में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने 15 से 16 साल की उम्र के तीन किशोर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद हुई हैं। तीनों आरोपी पंचकूला के रहने वाले हैं और चोरी के वाहनों को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने इन्हें पकड़कर ऑब्जर्वेशनल होम अंबाला भेज दिया है।
सेक्टर-26 की झाड़ियों में छुपा रखे थे वाहन
क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर मनदीप सिंह की टीम ने गश्त के दौरान सेक्टर-26 स्थित हर्बल पार्क के पास तीन किशोरों को बाइक के साथ देखा। पुलिस को उन पर शक हुआ और जब उनसे वाहन के कागजात मांगे गए, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने 8 फरवरी को सेक्टर-5 स्थित फाउंटेन पार्क से एक बाइक चोरी की थी।
क्राइम ब्रांच की नाकाबंदी और कार्रवाई
पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने हाल ही में हुई क्राइम मीटिंग में बाइक चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत पुलिस ने शहर में गश्त बढ़ाई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों किशोरों को पकड़कर जुवेनाइल अधिकारी सब-इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश के सामने पेश किया।
8 फरवरी को हुई थी पहली बाइक चोरी
सेक्टर-5 थाना क्षेत्र में शुभम पुत्र सुरेश कुमार ने अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 8 फरवरी को उसने फाउंटेन पार्क के सामने अपनी मोटरसाइकिल पार्क की थी, लेकिन कुछ देर बाद आकर देखा तो बाइक गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
किशोरों ने कबूली 7 वाहन चोरी की वारदातें
पूछताछ में किशोरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने न केवल 8 फरवरी को बल्कि 9 फरवरी को भी सेक्टर-5 स्थित अजुरे कैफे से एक और मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग सेक्टरों से कुल 3 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी चुराई थीं। चोरी के बाद ये वाहन सेक्टर-26 की झाड़ियों में छिपा दिए गए थे और इन्हें बेचने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत ऑब्जर्वेशनल होम अंबाला भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →