हरियाणा में सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से होगी शुरू: मुख्यमंत्री
किसानों के हित में बड़ा फैसला, एमएसपी पर होगी खरीद
- 108 मंडियों में होगी सरसों की खरीद
- न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹5950 प्रति क्विंटल तय
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 19 फरवरी: हरियाणा सरकार ने इस वर्ष सरसों की सरकारी खरीद 15 मार्च से शुरू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरसों की फसल के जल्द आगमन को देखते हुए खरीद प्रक्रिया को पहले से शुरू किया जाए। इससे पहले यह प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होने वाली थी।
मुख्यमंत्री आज यहां रबी विपणन मौसम 2025-26 के दौरान सरसों की खरीद को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है, जहां सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाती है। सरकार किसानों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
सरसों खरीद की प्रमुख बातें:
✔ 108 मंडियों में होगी खरीद प्रक्रिया
✔ एमएसपी ₹5950 प्रति क्विंटल तय
✔ हैफेड एवं हरियाणा राज्य भंडारण निगम करेंगे खरीद
✔ ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य
21 लाख एकड़ में हुई सरसों की बुवाई
बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि आमतौर पर हरियाणा में 17-20 लाख एकड़ में सरसों की खेती होती है, लेकिन इस बार यह रकबा बढ़कर 21.08 लाख एकड़ हो गया है। अनुमान के अनुसार, 15.59 लाख मीट्रिक टन सरसों के उत्पादन की संभावना है।
सरकार ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ सुनिश्चित करने के लिए ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण और सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है।
बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हैफेड, हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग और हरियाणा राज्य भंडारण निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →