Pkl क्राइम ब्रांच ने युवक को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा, 2600 टैबलेट बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला, 19 फरवरी: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार, जिले में अवैध नशीली दवाओं की बिक्री रोकने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने 18 फरवरी को कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 2600 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
ऐसे दबोचा गया आरोपी
क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंचार्ज उप-निरीक्षक मनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ऐप्पल मार्केट, सेक्टर-20 पंचकूला में ईको वैन से नशीली दवाओं की सप्लाई करने आ रहा है। सूचना के आधार पर एएसआई मुकेश की अगुवाई में टीम ने छापेमारी की और आरोपी को मौके से पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकपूर पुत्र रामशंकर (निवासी सरोजनी नगर, उत्तर प्रदेश; हाल निवासी झुग्गी, ढकोली, पंजाब) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसकी वैन में 2600 अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुईं। आरोपी से जब लाइसेंस मांगा गया तो वह पेश नहीं कर सका।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, ताकि उससे इस नशीली दवाओं के नेटवर्क के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा सके।
नशा मुक्त पंचकूला के लिए अभियान जारी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 'नशा और हिंसा मुक्त – मेरा गांव, मेरी शान' अभियान के तहत जिले में नशे के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं नशे की बिक्री या तस्करी की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →