आप प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने आप प्रत्याशी कविता नागर के चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
*नगर परिषद सिरसा से प्रेसिडेंट पद के लिए आप प्रत्याशी हैं कविता नागर*
सिरसा को कुछ परिवारों के कब्जे से छुड़वाने का काम करेगी आम आदमी पार्टी: डॉ. सुशील गुप्ता
भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर परिषद सिरसा का चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी: डॉ. सुशील गुप्ता
बाबूशाही ब्यूरो
सिरसा, 19 फरवरी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने सिरसा नगर परिषद से प्रेसिडेंट पद के लिए आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कविता नागर के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की और चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारियों को वार्ड वाइज और डोर टू डोर के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। डॉ. सुशील गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी सिरसा में पूरी मेहनत के साथ और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी। सिरसा में कुछ परिवारों ने कब्जा कर रखा है। आम आदमी पार्टी ये कब्जा छुड़वाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों को चुनाव लड़ाती है। कविता नागर बिल्कुल सामान्य परिवार से आती हैं, शिक्षित है और ईमानदार है। कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। सिरसा में आम आदमी पार्टी के सभी साथी लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। सिरसा में जब जिला परिषद का चुनाव हुआ था तो इन सत्ताधारी लोगों ने हमें डिप्टी चेयरमैन पद का ऑफर दिया था। परंतु आम आदमी पार्टी ने उस पद को नकार कर जनता के काम करने का फैसला लिया। उस समय सिरसा में हमारे 6 जिला पार्षद जीते थे और सभी जनता का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव को भी आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर घर तक जाएंगे। क्योंकि बीजेपी को केवल आम आदमी पार्टी ही हरा सकती है, बीजेपी को हराना कांग्रेस के बस की बात नहीं है। हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस को कई बार मौका देकर देख लिया, लेकिन कांग्रेस बीजेपी से डरती है। आम आदमी पार्टी पूरी मेहनत के साथ इस परिवर्तन की लड़ाई को लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने गुजरात और छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन किया। अब हरियाणा में भी चौंकाने वाले परिणाम आएंगे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हरियाणा में सकूलों, अस्पतालों का बुरा हाल कर दिया, कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और सड़कें टूटी पड़ी हैं। बीजेपी का सारा पैसा भ्रष्टाचार में जाता है। आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव अपने दम पर, नई उम्मीद के साथ और परिवर्तन के लिए लड़ेगी। मैं सिरसा की जनता से अपील करता हूं कि कविता नागर शिक्षित, सशक्त और ईमानदार महिला है। इसलिए इस बार झाड़ू को मौका देकर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों की सफाई करे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →