साइबर क्राइम टीम ने 2 ठगों को किया गिरफ्तार,
वर्क फ्रॉम होम" के नाम पर महिला से 27 लाख की ठगी
रमेश गोयत
पंचकूला, 19 फरवरी: साइबर ठगों ने "वर्क फ्रॉम होम" के नाम पर एक महिला को झांसे में लेकर 27 लाख रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम थाना पंचकूला की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से हिसार के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर 1 दिन का रिमांड हासिल किया है।
इंस्टाग्राम पर दिया झांसा, टेलीग्राम ग्रुप में फंसाया
शिकायतकर्ता रीतू, जो पंचकूला के बिजली विभाग में कार्यरत हैं और सेक्टर-19 के सरकारी क्वार्टर में रहती हैं, ने बताया कि दिसंबर महीने में उन्होंने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां कुछ टास्क दिए गए। ठगों ने पहले रीतू को छोटे भुगतान भेजकर विश्वास में लिया और फिर धीरे-धीरे बड़ी रकम की मांग करने लगे। इसी तरह से उन्होंने कुल 27,09,000 रुपये ऐंठ लिए।
शिकायत दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी
जब रीतू को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर क्राइम थाना पंचकूला में शिकायत दी। इस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 316(2) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर संदीप मेहता ने 18 फरवरी को साइबर धोखाधड़ी के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित पुत्र हिम्मत सिंह (गांव लोहार चौक, लाडवा, हिसार) और चेतन शर्मा पुत्र शिवकुमार शर्मा (गांव पनिहार, आज़ाद नगर, हिसार) के रूप में हुई है।
रिमांड पर लेकर ठगी की रकम रिकवर करने का प्रयास
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से ठगी गई रकम बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
साइबर पुलिस की अपील
साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि अगर इस तरह की संदिग्ध कॉल या मैसेज मिलें, तो तुरंत साइबर कंप्लेंट पोर्टल या 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाएं। साथ ही, किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →