ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त पद
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 18 फरवरी। कानून मंत्रालय ने सोमवार देर रात घोषणा की कि चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है। वह राजीव कुमार का स्थान लेंगे। ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त हैं।
उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा, जो अगले लोकसभा चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले समाप्त होगा। इसके साथ ही विवेक जोशी, जो हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, को चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट में मामला
इस नियुक्ति पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मांग की थी कि सुप्रीम कोर्ट में चयन पैनल की प्रक्रिया पर चल रही सुनवाई पूरी होने तक यह फैसला टाल दिया जाए। हालांकि, यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी भी मौजूद थे।
कौन हैं नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार?
आईएएस बैच: 1988, केरल कैडर
योग्यता: बी.टेक (IIT कानपुर), बिजनेस फाइनेंस (ICFAI), पर्यावरण अर्थशास्त्र (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी)
महत्वपूर्ण भूमिकाएं:
गृह मंत्रालय में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका
केरल सरकार में वित्त संसाधन और लोक निर्माण विभाग के सचिव
कोचीन नगर निगम के आयुक्त
अनुसूचित जाति/जनजाति विकास निगम, केरल के प्रबंध निदेशक
बिहार, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी
ज्ञानेश कुमार अपने कार्यकाल के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव (2025), केरल और पुडुचेरी चुनाव (2026), साथ ही तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल चुनावों (2026) की निगरानी करेंगे।
यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग की चयन प्रक्रिया को लेकर याचिका दायर है। अब देखना होगा कि इस पर क्या कानूनी और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →