JW मैरियट होटल से रोलेक्स घड़ी चोरी, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफकिया मामला दर्ज
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 18 फरवरी 2025: सेक्टर-35 स्थित JW मैरियट होटल में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अमनदीप सिंह, निवासी मकान नंबर 616, प्रथम तल, सेक्टर-18, चंडीगढ़, की शिकायत पर सेक्टर-36 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 11 फरवरी 2025 को होटल में उनकी कीमती रोलेक्स घड़ी चोरी हो गई थी। चोरी के बाद उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन घड़ी का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
होटल की CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस अब होटल के CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा सके। JW मैरियट जैसे हाई-प्रोफाइल होटल में हुई यह चोरी सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।
कीमती घड़ियों पर चोरों की नजर
चंडीगढ़ में कीमती घड़ियों और महंगे सामानों की चोरी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। बीते छह महीनों में लग्जरी घड़ी चोरी के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों में पेशेवर गिरोह सक्रिय हो सकते हैं।
फिलहाल, पुलिस इस मामले में होटल स्टाफ और अन्य संभावित चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →