ACB अम्बाला ने गुहला रजिस्ट्री क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, 10,000 रुपये बरामद
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 18 फरवरी – एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) अम्बाला की टीम ने आज 18 फरवरी 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील गुहला, जिला कैथल के रजिस्ट्री क्लर्क प्रदीप कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी प्रदीप कुमार ने 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी, जो उसने शिकायतकर्ता विजय कुमार से नकद रूप में ली।
शिकायतकर्ता विजय कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 151 गज का प्लॉट खरीदा था और उसकी रजिस्ट्री अपनी भाभी के नाम पर करवाने के लिए 23 जनवरी 2025 को तहसील कार्यालय गुहला में समय लिया था। जब वह अपनी भाभी के साथ रजिस्ट्री क्लर्क प्रदीप से मिला, तो प्रदीप ने उसे तहसीलदार से मिलने के लिए कहा। तहसीलदार ने रजिस्ट्री के कागजात सही पाए और कहा कि केवल 10 रुपये की टिकट लगानी है। जब विजय कुमार ने पूछा कि यह टिकट कहाँ लगेगी, तो प्रदीप ने उसे कहा कि 10 रुपये का टिकट दरअसल 10,000 रुपये रिश्वत के रूप में है।
इसके बाद, विजय कुमार ने तहसीलदार को बताया कि प्रदीप ने रिश्वत की मांग की है, तो तहसीलदार ने कहा कि इस खेवट पर कोई स्टे नहीं है और उसने रजिस्ट्री टोकन बिना कारण बताए रद्द कर दिया।
विजय कुमार ने आगे जांच की और पाया कि इस खेवट पर कोई स्टे नहीं है। 6 फरवरी 2025 को जब वह फिर से तहसीलदार से मिला और उसे इस बारे में बताया, तो तहसीलदार ने उसे प्रदीप से संपर्क करने को कहा। इसके बाद, प्रदीप ने फिर से रजिस्ट्री के बदले 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
ए.सी.बी. अम्बाला की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस मामले में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में अभियोग दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →