ACB ने 50 करोड़ रुपये के सरकारी राशी गबन मामले में फरार आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 18 फरवरी – एसीबी. (एंटी करप्शन ब्यूरो) की फरीदाबाद टीम ने 50 करोड़ रुपये से अधिक सरकारी राशी गबन के मामले में फरार आरोपी दीपक कुमार, जो कि फर्म दीपक मैन पावर सर्विस का मालिक है, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीपक कुमार को गांव लीखी, थाना हसनपुर, जिला पलवल से गिरफ्तार किया गया है और उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस पूछताछ में दीपक कुमार ने बताया कि वह मई 2022 से आरोपी राकेश, जो कि बीडीपीओ हसनपुर में लिपिक था, के साथ निजी ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। इस दौरान राकेश के साले विवेक कुमार से उसकी अच्छी जान-पहचान हो गई। राकेश ने उसे बताया था कि पंचायत विभाग, चंडीगढ़ में फर्जी बजट भेजने के लिए एक फर्म की आवश्यकता है। लालच में आकर दीपक कुमार ने कागजात तैयार करके फर्म दीपक मैन पावर बनाई और फिर बैंक में खातों का खुलवाया।
दीपक कुमार ने पूछताछ में बताया कि फर्जी बजट को शमशेर सिंह, एसओ., पंचायत विभाग, चंडीगढ़ द्वारा डी.डी.पी.ओ. हसनपुर को भेजा जाता था, जिससे बाद राकेश और उसके साथी तेजेन्द्र, अनूप कुमार, गौतम तथा विवेक कुमार मिलकर फर्जी बिल तैयार करते थे। इन बिलों को पास करवाने के लिए आरोपी सतपाल, विजेन्द्र और अन्य अधिकारियों से साठ-गाठ कर पैसे की निकासी की जाती थी।
ए.सी.बी. की टीम ने पहले ही इस मामले में राकेश, शमशेर सिंह, सतपाल, विजेन्द्र, अनूप कुमार और विवेक कुमार को गिरफ्तार किया था, और सभी आरोपी जेल में बंद हैं। इस मामले की जांच अभी भी जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →