Theft in Kangra Fort : म्यूजियम का एग्जॉस्ट फैन निकाला; फिर अंदर घुसे, कांगड़ा किला से बेशकीमती सामान ले उड़े शातिर
बाबूशाही ब्यूरो, 19 फरवरी 2025
कांगड़ा। ऐतिहासिक नगरी पुराना कांगड़ा स्थित किला (Kangra Fort) के म्यूजियम में चोरी हो गई है। यहां से चोर बेशकीमती सामान ले गए हैं। थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार ने बताया कि पुराना कागड़ा के किला में स्थित म्यूजियम के अंदर रात को चोर एग्जॉस्ट फैन को निकालकर उस रास्ते से अंदर घुसे और चांदी के खड़ऊं सहित 30 नग कीमती सामान के चुरा लिए।
उन्होंने बताया कि अभी तक इसकी कीमत का सही से अनुमान नहीं लगाया जा सकता, क्योंकि इसमें चोरी किया गया सामान सारा एंटिक है, जो बहुमूल्य होता है।
उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस दल को मौका पर भेज दिया गया, जहां पहुंचकर पुलिस ने गहराई से मामले की जांच की। पुलिस सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है, ताकि चोरों को पकड़ा जा सके। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →