पलवल में गोतस्करी के शक में युवकों को नहर में फेंकने का मामला, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया
बाबूशाही ब्यूरो
पलवल, 05 मार्च: हरियाणा के पलवल जिले में गोतस्करी के शक में दो युवकों को गुरुग्राम नहर में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ितों में से एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक किसी तरह नहर से बाहर निकलने में कामयाब रहा और पुलिस थाने जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
घटना 22 फरवरी की रात की है, जब दो युवक, जिनमें एक पिकअप गाड़ी का ड्राइवर और दूसरा उसका साथी था, राजस्थान के श्रीगंगानगर से गायों को यूपी के लखनऊ ले जा रहे थे और रास्ता भटक गए। इस दौरान उन्हें पुलिस ने रोका और फिर तथाकथित गोरक्षकों के हवाले कर दिया। आरोप है कि गोरक्षकों ने इन दोनों को किडनैप किया, बुरी तरह पीटा और गुरुग्राम की नहर में फेंक दिया। इस हमले में एक युवक, संदीप, नहर में डूबकर मारा गया, जबकि दूसरा युवक बालकिशन नहर से बाहर निकलकर सोहना पुलिस थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पवन (गुरुग्राम), नरेश (नूंह), पंकज (पलवल), निखिल (जैंदीपुरा) और देवराज शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए हैं। हालांकि, तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
पीड़ित बालकिशन ने आरोप लगाया है कि पुलिसवालों ने उन्हें रोका और फिर गोरक्षकों के हवाले कर दिया, जिनसे मारपीट के बाद उन्हें नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस आरोप पर कहा कि पीड़ित ने पहले अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र नहीं किया था, लेकिन अब यह आरोप सामने आया है और इसकी जांच की जाएगी।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक युवक संदीप का शव 2 मार्च को नहर से बरामद किया और पोस्टमार्टम करवा दिया। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और इस मामले की गहन जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →