Himachal News: भाजपा आज 09 मार्च को तो कांग्रेस कल 10 मार्च को बनाएगी रणनीति
शाम को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, सोमवार सुबह कांग्रेस विधायक करेंगे तैयारी
शिमला। प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 16 बैठकें रखी गई हैं। बजट सत्र के आयोजन से पहले इसकी कम बैठकों को लेकर राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने सत्र को छोटा किए जाने पर तल्खी दिखाई है और सरकार की घेराबंदी इसी मुद्दे से शुरू कर दी है।
इस पूरे सत्र के दौरान दोनों तरफ से वार-पलटवार होंगे और इसकी रणनीति बनाने के लिए आज रविवार को भाजपा विधायक दल ने अपनी बैठक बुलाई है, तो वहीं सोमवार को सुबह कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। रविवार से ही शिमला में दोनों दलों के विधायक जुटने शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री का भी अब शिमला में ही रहने का कार्यक्रम है और रविवार को दिनभर ओक ओवर में चहल पहल रहेगी।
विधानसभा सत्र की कम बैठकों को लेकर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। इनकी मांग रहेगी कि सत्र की बैठकों को बढ़ाया जाएगा।साल में कुल 35 बैठकें करनी होती हैं और खुद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि पूरे साल में वह इन बैठकों का आयोजन करेंगे, फिर चाहे वो मानसून सेशन में की जाएं या फिर विंटर सेशन में।
भाजपा विधायक शिमला के ध्रुव होटल में शाम सात बजे अपनी बैठक करेंगे और विधायक वहां उन मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिनको लेकर वह सदन में हंगामा कर सकते हैं। यहां प्रदेश में रोजगार को लेकर जहां सवाल दागे जाएंगे वहीं संस्थानों के बंद करने, भ्रष्टाचार के मामलों, बढ़ते चिट्टे के प्रचलन, कर्मचारियों के वेतन, सेवानिवृत कर्मियों की पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, हिमकेयर, खाली पड़े पदों, स्कूलों के समायोजन, सडक़ों की हालत, विकास के रुके कार्यों पर प्रदर्शन करेंगे। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →