पीएम की सुरक्षा में आज सिर्फ महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात; पहली बार होगा ऐसा
बाबूशाही ब्यूरो
दिल्ली, 08 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। आज, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वह नवसारी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की सुरक्षा की पूरी कमान सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है, जो देश में पहली बार होने जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
यह पहल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है। इस विशेष सुरक्षा दल में गुजरात पुलिस की महिला कमांडो, एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की महिला अधिकारी और अन्य सुरक्षाबल की महिला कर्मी तैनात रहेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन भी महिलाओं को सौंपने की घोषणा की है। इससे पहले भी वह कई मौकों पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल कर चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →