हरियाणा रोडवेज जींद व चंडीगढ़ डिपो की बसों की खतरनाक रेस, जींद डिपो का ड्राइवर सस्पेंड
बाबूशाही ब्यूरो
जींद, 07 मार्च 2025: हरियाणा के जींद में रोडवेज बसों की खतरनाक रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बसों के ड्राइवरों ने हाईवे पर मुसाफिरों की जान जोखिम में डाल दी। हाईवे पर ओवरस्पीड और गलत तरीके से ओवरटेकिंग करते हुए बसों को दौड़ाया गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस पूरी घटना का वीडियो पीछे चल रही एक कार के चालक रमेश ने बना लिया, जिससे लापरवाही का खुलासा हुआ।
हिसार जाने वाली बस ने लगाई रेस
हाईवे पर कलायत से आगे निकलते ही रोडवेज जींद डिपो की बस HR 56 GV के 4958 ड्राइवर महेंद्र सिंह ने सामने जा रही एक अन्य चंडीगढ़ डिपो की बस (HR 68-GV-1111) से आगे निकलने की कोशिश की। दूसरी बस के ड्राइवर ने भी स्पीड बढ़ा दी, जिसके बाद दोनों बसों के बीच मुसाफिरों की जान जोखिम में डालकर रेस शुरू हो गई।
रॉन्ग साइड ओवरस्पीडिंग, यात्रियों में दहशत
बस ड्राइवरों की लापरवाही इतनी बढ़ गई कि वे हाईवे पर गलत दिशा में भी बस दौड़ाने लगे। नरवाना में फ्लाईओवर के पास रॉन्ग साइड में ओवरस्पीडिंग करते हुए खतरनाक कट मारे, जिससे बस में बैठे यात्री घबरा गए। यात्रियों ने बताया कि कई किलोमीटर तक यह खतरनाक कॉम्पिटिशन चलता रहा, जिससे उनकी जान पर बन आई।
वीडियो वायरल होने पर ड्राइवर सस्पेंड
जब इस मामले की शिकायत रोडवेज के महाप्रबंधक (जीएम) राहुल जैन को मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया।
- सस्पेंशन के दौरान ड्राइवर का मुख्यालय जींद ट्रैफिक ब्रांच रहेगा।
- जीएम राहुल जैन ने कहा, "ड्राइवर ने गंभीर लापरवाही बरती, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ी। इसलिए उसे तुरंत निलंबित किया गया है। भविष्य में ऐसे मामलों को लेकर और सख्ती बरती जाएगी।"
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम जरूरी
यह घटना हरियाणा रोडवेज की लापरवाही और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को उजागर करती है। यात्रियों ने मांग की है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार ड्राइवरों पर और सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
वही जींद डिपो की बस को हरियाणा रोडवेज की वजाए प्राइवेट लिमिटेड की बस की तरह बनाया हुआ था, हरियाणा रोडवेज की जगह सालासर सरकार , महाकाल, बादशाह व अन्य स्लोगन लिखे हुए थे, जी की कानें गलत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →