Himachal News: चिट्टा बेचने वालों की सूचना दो, एक लाख का इनाम पाओ; नशे का सेवन करते या बेचते की देनी होगी वीडियो
बाबूशाही ब्यूरो, 08 मार्च 2025
चंबा। चंबा के भरमौर में चिट्टा बेचने और सेवन करने वालों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। चिट्टा बेचने या पीने वालों की वीडियोग्राफी करना जरूरी होगी
विकास खंड भरमौर की पंचायत उलांसा अब चिट्टा बेचने और सेवन करने वालों की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम देगी। इसके लिए बाकायदा पंचायत ने ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कर दिया है।
इसके तहत चिट्टा बेचने या पीने वालों की वीडियोग्राफी करना जरूरी होगी। इसके बाद सूचना देने वालों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा और उसे इनाम दिया जाएगा।
पंचायत उलांसा के प्रधान हरि सिंह अत्री और हेमराज कालरा ने बताया कि समाज में बढ़ रही नशे की लत को जड़ से खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि आए दिन जगह-जगह चिट्टा पीने वालों और बेचने वालों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इससे समाज में युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। युवा लगातार नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं। नशे की बढ़ती इस प्रवृत्ति के कारण कई घरों के चिराग समय से पहले ही बुझ गए हैं।
लिहाजा भरमौर की पंचायत उलांसा ने अब चिट्टा बेचने और पीने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। इसके लिए पंचायत ने सभी पंचायती वासियों से अपील की है कि नशे की हालत में मिलने वाले संदिग्ध की तुरंत सूचना पंचायत को दें, जिससे समय रहते उनकी छानबीन करके उन्हें पुलिस के हवाले किया जाए। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →