भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर: कुमारी सैलजा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दी बधाई, कहा- महिलाओं का योगदान कभी नहीं भूल सकती
कार्यकर्ताओं में भरा जोश, जनता के काम जारी रखने का किया वादा
बाबूशाही ब्यूरो
कालांवाली, 08 मार्च।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है और किसानों, मजदूरों व युवाओं की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार भले ही न बनी हो, लेकिन जनता के काम रुकेंगे नहीं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी जीत में महिलाओं की विशेष भूमिका रही है और वे इसे कभी नहीं भूल सकतीं।
गांवों का दौरा कर सुनीं समस्याएं
सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और जनसभाओं को संबोधित किया। अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी किसी से छिपी नहीं है।
उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार भले ही नहीं बनी, लेकिन जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी। लोगों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे। कुछ कार्य डी-प्लान के तहत पूरे किए जाएंगे।"
'जुमलेबाज सरकार' है भाजपा
कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार को 'जुमलेबाज सरकार' बताते हुए कहा कि यह केवल घोषणाएं करना जानती है, लेकिन उन्हें पूरा करना भूल जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा, सरकारी नौकरियों के लाखों पद खाली पड़े हैं और सरकार बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दे रही।
"यह सरकार जनता के साथ 'पोर्टल पोर्टल' का खेल खेल रही है। फैमिली आईडी के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। किसी की पेंशन बंद कर दी गई तो किसी का राशन।"
इस मौके पर कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, संदीप नेहरा, जस्सा सिंह प्रधान, गाजी सिंह नंबरदार, रंटी सिंगला, बलविंद्र सिंह नेहरा, सोहन सिंह थिराज, अवतार सिंह सुरतिया, संतोख सिंह तिलोकवाला सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कुमारी सैलजा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करेंगी मुलाकात
9 मार्च को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कुमारी सैलजा सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगी और उनकी समस्याएं भी सुनेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →