HP Budget Session: बजट सत्र से पहले तैयारियों पर चर्चा, विधानसभा अध्यक्ष से मिले सीएम सुक्खू, सेशन के दौरान इन मुद्दों पर हुई बात
बाबूशाही ब्यूरो, 08 मार्च 2025
शिमला। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चल रही तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार शाम को विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की। यह मुलाकात महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें बजट सत्र की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।
बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दोपहर में लोक निर्माण विभाग के मंत्रियों के साथ बैठक की, वहीं इसके बाद वित्त विभाग और योजना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। वित्त विभाग के साथ बजट को लेकर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें वित्तीय आंकड़ों पर बातचीत हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री हमीरपुर गए और दोपहर में हमीरपुर जाने के बाद वह वापस शिमला लौट आए। हमीरपुर में सीएम एक विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए गए थे। शाम को मुख्यमंत्री विधानसभा परिसर गए और वहां पर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। वह शाम पांच बजे के करीब विधानसभा गए थे। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने भी बजट तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं।
उन्होंने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की और पुख्ता व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। बहरहाल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिष्टाचार भेंट के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मिले। उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर अध्यक्ष के साथ चर्चा की है। 17 मार्च को सीएम ने बजट पेश करना है और इस दिन सोमवार है और उसी दिन दोपहर दो बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। राज्यपाल का अभिभाषण भी दोपहर दो बजे से ही होगा। फिलहाल सीएम और विधानसभा अध्यक्ष के बीच मुलाकात काफी महत्त्वपूर्ण है, जिसमें उनसे विस्तृत चर्चा हुई। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →