Himachal Weather Update: सावधान! हिमाचल में फिर बदलने वाला है मौसम, जानिए अपने जिले का हाल
मौसम विभाग का पूर्वानुमान, लाहुल-किन्नौर-चंबा-कांगड़ा में अलर्ट
बाबूशाही ब्यूरो, 08 मार्च 2025
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की आशंका है। बर्फबारी के एक सप्ताह बाद भी कुल्लू व लाहुल के कई इलाकों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है।
लाहुल-स्पीति में लोक निर्माण विभाग के अधीन अभी करीब 153 संपर्क सड़कें बंद हैं, 164 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार नौ मार्च को लाहुल-स्पीति, किन्नौर और चंबा सहित कांगड़ा और कुल्लू जिला के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की आशंका है।
10 मार्च को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की आशंका है। 11 से 13 मार्च तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं।
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
शिमला 8.5, सुंदरनगर 6.0, भुंतर 4.6, कल्पा -1.1, धर्मशाला 5.0, ऊना 5.0, नाहन 11.2, केलांग -7.5, पालमपुर 6.0, सोलन 4.0, मनाली 1.6, कांगड़ा 7.9, मंडी 7.6, बिलासपुर 6.2, चंबा 7.0, डलहौजी 8.6, कुकुमसेरी -8.5, भरमौर 5.0, सेऊबाग 4.0, बरठीं 5.7, धौलाकुआं 8.4, पांवटा साहिब 9.0 व सराहन में 5.1 डिग्री सेल्सियस
तापमान में बदलाव के आसार
बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तथा कुछ स्थानों पर यह सामान्य रहा। विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। अधिकतम तापमान नौ मार्च तक धीरे-धीरे तीन-पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने के आसार हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →