नशा तस्करों पर शिकंजा: मोहाली पुलिस ने हेड कांस्टेबल समेत तीन गिरफ्तार, 1.8 किलो चरस बरामद
रमेश गोयत
मोहाली, 07 मार्च:
मोहाली पुलिस ने "युद्ध नशों के खिलाफ" विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.8 किलोग्राम चरस बरामद हुई है।
पुलिस की 82वीं बटालियन का हेड कांस्टेबल निकला आरोपी
एसएसपी दीपक पारीक (आईपीएस) ने प्रेस वार्ता में बताया कि 6 मार्च 2025 को डीएसपी प्रीत कंवर सिंह और थाना जीरकपुर के एसएचओ की अगुवाई में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन आरोपियों को एक्टिवा समेत दबोच लिया गया।
पुलिस ने इनके खिलाफ थाना ढकोली में एफआईआर नंबर 24, दिनांक 06 मार्च 2025, धारा 20-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ मनी – निवासी मनीमाजरा, चंडीगढ़, दविंदर कुमार – (सीनियर कांस्टेबल, 82वीं बटालियन, चंडीगढ़ पुलिस) व अंकुश पाल – निवासी ऊना, हिमाचल प्रदेश के रूप में पहचान हुई।
पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
एसएसपी पारीक ने बताया कि गुरजीत सिंह उर्फ मनी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ 11 जून 2024 को शिमला (थाना ढाली) में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 83 दर्ज की गई थी।
इसी तरह, अंकुश पाल के खिलाफ भी 5 जुलाई 2024 को थाना ढाली, शिमला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच जारी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया है और उनसे ड्रग सप्लाई चेन के अन्य लिंक के बारे में पूछताछ की जा रही है।
मोहाली पुलिस का नशे के खिलाफ सख्त अभियान
एसएसपी ने आगे बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी। हाल ही में पुलिस ने कई एफआईआर दर्ज कर कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए हैं।
उन्होंने कहा कि मोहाली पुलिस जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और यह अभियान और सख्ती से जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →