रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई महिला एएसआई, एसीबी फरीदाबाद की बड़ी कार्रवाई
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 7 मार्च – भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) फरीदाबाद की टीम ने आज महिला थाना, पलवल में तैनात सहायक उप निरीक्षक जगवती को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता मनोज कुमार, निवासी गांव कमरावली, जिला पलवल ने एसीबी फरीदाबाद में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके दोस्त बनवारी के साले रोहताश व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ महिला थाना, पलवल में मुकदमा नंबर 214/2024 दर्ज है। इस मामले की जांच कर रही महिला एएसआई जगवती ने रोहताश का नाम बचाने और अन्य परिजनों को केस से निकालने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इससे पहले भी, वह 1,00,000 रुपये रिश्वत के रूप में ले चुकी थी।
एसीबी की टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाकर आरोपी एएसआई को अलावलपुर चौक, पलवल से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरी कार्रवाई स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ की गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो तुरंत एसीबी को सूचित करें ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →