भगवंत मान सरकार द्वारा किसानों की जबरन गिरफ्तारी पंजाब सरकार की बौखलाहट का प्रमाण: हरजीत सिंह गरेवाल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 5 मार्च : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य व् वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने आम आदमी पार्टी पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा किसानों के साथ बातचीत फेल होने पर किसान नेताओं व अन्य किसानों की जबरन गिरफ्तारियां किए जाने की घोर निंदा करते हुए इसको पंजाब सरकार की बौखलाहट का स्पष्ट प्रमाण करार दिया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है।
गरेवाल ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के विरुद्ध अपना शान्तमय प्रदर्शन करने की बात कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान को किसानों का उनके विरुद्ध प्रदर्शन किया जाना रास नहीं आया और वो मीटिंग बीच में छोड़ कर ही उठ कर चले गए। अब अपनी सत्ता और पुलिस का रोब दिखा कर किसानों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते उनके आदेश पर पुलिस किसान नेताओं व अन्य किसानों को गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार ने किसानों को शान्तमय प्रदर्शन करने से नहीं रोका और केंद्र सरकार के मंत्री व कमेटियां भी लगातार किसानों से बातचीत कर उनके मसले के समाधान के लिए प्रयास करती रही हैं और कर रही है। लेकिन भगवंत मान किसानों के साथ गुंडागर्दी पर उतारू हैं। भाजपा हमेशा किसान हितैषी सरकार रही है और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयासरत्त है और रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →