इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल में हुआ 38वें दीक्षांत समारोह का आयोजन
बाबूशाही ब्यूरो
करनाल, 5 मार्च, 2025 – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के क्षेत्रीय केंद्र करनाल में आज 38वां दीक्षांत समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ धर्मपाल ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती और यह विचार इग्नू विश्वविद्यालय के माध्यम से साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि आज देशभर में इग्नू के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर दीक्षांत समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें तीन लाख से अधिक छात्रों को डिग्री दी जा रही है।
समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ राजेश गोयल ने छात्रों को डिग्रियां प्रदान की और कहा कि इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो नौकरी करते हुए या अन्य कार्यों में व्यस्त रहते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने और स्टार्टअप और उद्यमिता की ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ राजेश गोयल ने कहा, "इग्नू न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहा है, बल्कि यह व्यावसायिक और कौशल आधारित शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार और उद्यमिता के अवसर भी प्रदान कर रहा है।"
समारोह में इग्नू के विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा गया। डॉ गोयल ने विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करने और जीवन में संयम रखने की सलाह दी ताकि वे अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें।
समारोह में क्षेत्रीय केंद्र करनाल के समस्त कर्मचारी और अध्ययन केंद्रों के कोऑर्डिनेटर्स भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन किरण सचदेवा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनुभाग अधिकारी रोबिन वर्मा ने प्रस्तुत किया।
समारोह के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →