गुरुग्राम में 10वीं कक्षा की छात्रा को एक युवक ने ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसाया , 80 लाख की ठगी
बाबूशाही ब्यूरो
गुरुग्राम, 5 मार्च 2025: हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 10वीं कक्षा की छात्रा ऑनलाइन दोस्ती के जाल में फंस गई और फिर उसे ब्लैकमेल करके उसके परिवार को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। यह मामला सोशल मीडिया पर एक युवक से हुई दोस्ती के बाद शुरू हुआ, जिसने छात्रा को अपने झूठे प्यार और विश्वास के जाल में फंसाया।
झूठे प्यार और ब्लैकमेलिंग का जाल
युवक ने छात्रा से दोस्ती की और फिर उसकी तस्वीरें लेकर उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया। इसके बाद उसने छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। छात्रा पर दबाव डालते हुए युवक ने उसे पैसे मांगने शुरू किए।
दादी के खाते से 80 लाख की ठगी
जांच में यह सामने आया कि छात्रा की दादी के बैंक खाते में बड़ी रकम जमा थी, जिसे छात्रा नेट बैंकिंग के जरिए इस्तेमाल करती थी। आरोपी ने इस बात की जानकारी होते हुए, एक सुनियोजित साजिश रची। उसने छात्रा से बार-बार पैसे ट्रांसफर करवाए, और इस तरह से दादी के खाते से करीब 80 लाख रुपये गायब हो गए। छात्रा पर इतना दबाव था कि वह किसी को इस बारे में नहीं बता सकी।
दोस्त के माध्यम से खुला राज
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब छात्रा ने अपनी परेशानी अपने एक करीबी दोस्त से शेयर की। दोस्त ने तुरंत परिवार को जानकारी दी और फिर मामला पुलिस तक पहुंचा। 21 दिसंबर 2024 को सेक्टर-10 थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी, नवीन कुमार, को गिरफ्तार किया। आरोपी गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी हयातपुर रोड, गढ़ी हरसरू का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 5 लाख 13 हजार रुपये नकद और छात्रा का डेबिट कार्ड बरामद किया है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
सेक्टर-10 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामबीर ने बताया कि इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस ने नवीन कुमार से पूछताछ के बाद कई अहम सुराग हासिल किए हैं और यह माना जा रहा है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने छात्रा और उसके परिवार को आश्वासन दिया है कि सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →