Himachal Congress News : हिमाचल में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष समेत संगठन के गठन पर जल्द लग सकती है मुहर
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने हाइकमान को सौंपी रिपोर्ट
बाबूशाही ब्यूरो, 06 मार्च 2025
शिमला।।हिमाचल में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष समेत संगठन के गठन पर जल्द ही मुहर लग सकती है। हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल ने दिल्ली पहुंचने के बाद रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में हिमाचल के नेताओं से करीब अढ़ाई दिन हुई चर्चा से उजागर सभी पहलू शामिल हैं।
कांग्रेस हाइकमान ने इस रिपोर्ट के आधार पर हिमाचल में कांग्रेस संगठन का प्रारूप तय कर लिया है। रिपोर्ट में सरकार से अलग-अलग जिलों के कद्दावर नेताओं का पक्ष भी शामिल है, जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की राय और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सलाह को भी इसमें शामिल किया गया है। हिमाचल में कांग्रेस संगठन के गठन का जो प्रारूप रिपोर्ट में बनाया गया है, उसमें युवाओं और बुजुर्ग दोनों नेताओं को जगह देने की पैरवी समेत महिलाओं को भी आगे लाने का सुझाव शामिल है।
एक पक्ष ने कांग्रेस संगठन में महिला को ही प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व सौंपने की पैरवी की है, जबकि दूसरा पक्ष अनुभवी नेताओं के सहारे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के उद्देश्य से पदाधिकारियों की ताजपोशी की पैरवी कर रहा है। इन दोनों के बीच एक जमात ऐसे नेताओं की अलग हो गई है, जो विधानसभा चुनाव हार चुके हैं, लेकिन उनके नाम बड़े हैं और हाइकमान में उनकी पहुंच भी ठीक-ठाक है। ये नेता अगले विधानसभा चुनाव से पहले खुद के लिए ऑक्सीजन का रास्ता तलाश रहे हैं।
ऐसे में संगठन के गठन के बहाने उन्हें ओहदे मिलते हैं, तो भविष्य में सक्रिय राजनीति में इन नेताओं की एंट्री हो जाएगी और राज्य सरकार के आगामी तीन साल के कार्यकाल में वे अपनी पैठ बनाने में कामयाब साबित हो सकते हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →