बजट सत्र-2025 में पंचकूला एवं हरियाणा प्रदेश के लोकहित से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से विधानसभा सदन में उठायेंगे- चन्द्र मोहन विधायक पंचकूला
विधायक चंद्रमोहन ने पंचकूला की समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को भेज तारांकित एवं अतारांकित प्रश्न
विधानसभा अध्यक्ष से सभी विधायकों के प्रश्नों को कार्यवाही में शामिल करने की मांग
रमेश गोयत
पंचकूला । आगामी बजट सत्र-2025 के लिए पंचकूला से विधायक चन्द्र मोहन ने जनता की समस्याओं को देखते हुए पंचकूला एवं प्रदेश के विभिन्न संगठनों, एसोसिएशन से मुलाकात कर लोकहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को तारांकित एवं अतारांकित प्रश्नों के माध्यम से विधान सभा अध्यक्ष को भेजा है।
विधायक चंद्रमोहन ने बताया है कि विधान सभा में भेजे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों में पंचकूला के सेक्टर-7, 11 और 17 की रेहड़ी मार्केट को पक्का किए जाने, नगर-निगम के अस्थाई सफाई कर्मचारियों को समान-काम और समान-वेतन देने बारे, स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान फॉर अनुसूचित जाति के लिए कोई अलग से कानून की जानकारी बारे, अस्थाई कर्मचारियों की नौकर सुरक्षित करने बारे, परिवहन विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक बसें एवं चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने बारे, पब्लिक साईकिल शेयरिंग योजना बंद करने बारे, चौराहों पर भारी भरकम राशि से खरीदे गए मोबाइल टॉयलेट की स्थिति बारे, राजीव एवं इन्दिरा कालोनी के वासियों को प्लाट देने बारे, पंचकूला में सरकारी अस्पताल में मदर एण्ड चाइल्ड केयर अस्पताल खोलने बारे, आशियाना फ्लैट्स की मरम्मत करने बारे, बारिश के मौसम में सेक्टर-19 के घरों में से पानी की निकासी बारे, गांव अभयपुर में वर्षों पुराने लगे समय से सीवरेज सिस्टम की समस्या से निजात दिलवाने बारे, बरवाला ब्लाॅक में अवैध रूप से चल रही पंजाब की पाईवेट बसों बारे, पंचकूला के सभी सेक्टरों में डिस्पैंसरी खोलने बारे, झुरीवाला डमपिंग ग्रांउड स्थानांतरित करने बारे आदि विभिन्न माँगों के हल को लेकर प्रश्न दिए है।
विधायक चंद्रमोहन ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद व भरोसा है कि विधान सभा अध्यक्ष निष्पक्ष तरीके से विपक्षी विधायकों द्वारा दिए गए प्रश्नों को भी विधानसभा की कार्यवाही में शामिल करेंगे। ताकि शहर के लोगों की समस्याओं का हल हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →