हरियाणा सरकार ने मार्च 2025 के दौरान होने वाली विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट की जारी
*परीक्षाएं प्रातः और सायंकालीन सत्रों में की जाएंगी संचालित*
रमेश गोयत
चण्डीगढ़, 06 मार्च। हरियाणा सरकार ने मार्च 2025 के दौरान होने वाली विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। ये परीक्षाएं 19 से 26 मार्च, 2025 तक प्रातःकालीन और सायंकालीन सत्र में सार्थक गर्वनमेंट इंटिग्रेटिड सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सैक्टर-12ए, पंचकूला में संचालित की जाएंगी।
प्रशासनिक सुधार विभाग के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदार के लिए क्रिमिनल लॉ का पहला पेपर, वन विभाग का फॉरेस्ट लॉ, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग के लिए अकाऊंट्स पेपर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप एक पेपर-ए तथा वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के लिए लेखा और विभागीय नियम पेपर 22 मार्च, 2025 को प्रातःकालीन सत्र सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, इसीदिन असिस्टेंट कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए सिविल लॉ का पेपर तथा वन विभाग के लिए लैंड रेवन्यू पेपर, पशु पालन एवं डेयरी विभाग व मत्स्य पालन विभाग के लिए विभागीय नियमों का पेपर तथा पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप) के एसडीओ के लिए प् पीडब्ल्यूडी स्पेशिफिकेशनज पेपर का आयोजन सांयकालीन सत्र दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टैन्ट कमिश्नर्ज (इएसीज)और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए क्रिमिनल लॉ का दूसरा पेपर, वन विभाग के लिए प्रोसिज़र एण्ड अकाउंट्स तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप-1 पेपर-बी का आयोजन 23 मार्च, 2025 को प्रातःकालीन सत्र सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक तक होगा। इसी प्रकार, इसीदिन असिस्टेंट कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टैन्ट कमिश्नर्ज (इएसीज)और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए वित्तीय नियमों का पेपर और वन विभाग के लिए हिन्दी पेपर, सहकरिता विभाग के लिए अकाऊंट्स पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुपस) के एसडीओज के लिए प्प् डिजाईन पेपर का आयोजन सांयकालीन सत्र दोपहर 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टैन्ट कमिश्नर्ज (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों के लिए क्रिमिनल लॉ का तीसरा पेपर (जेल सहित) और तहसीलदारों के लिए क्रिमिनल लॉ का तीसरा पेपर (जेलों को छोडक़र), जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट-प् (बिना परिशिष्ट के पंजाब जेल मैनुअल) और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप-प्प् (बजट एण्ड अकाऊंट्स) पेपर 24 मार्च,2025 को प्रातःकालीन सत्र में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसीप्रकार, इसीदिन असिस्टेंट कमिश्नर्स(एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टैन्ट कमिश्नर्ज (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए राजस्व कानून का पहला पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट-प्प् (पंजाब जेल मैन्यूअल वीद अपेन्डीसाईज एण्ड अदर मैटर्स) पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुपस) के एसडीओज के लिए प्प्प् मैन्यूअल ऑफ ऑर्डरस, लेखा और कार्यालय प्रक्रिया और चुनाव विभाग के लिए (सहायक या चुनाव कानूनगो के लिए) चुनाव कानून का पेपर सायंकालीन सत्र में दोपहर 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर्स(एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्स (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए लोकल फण्ड्स पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट- प्प्प् (क्रिमिनल लॉ) पेपर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप-प्प्प् (वैधानिक अधिनियम व नियम) पेपर और चुनाव विभाग के लिए (सहायक या चुनाव कानूनगो के लिए) प्रषासकीय/अकाऊंटस नियम पेपर 25 मार्च,2025 को प्रातःकालीन सत्र में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार, असिस्टेंट कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टैन्ट कमिश्नर्ज (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदारों के लिए राजस्व कानून का दूसरा पेपर, जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट-प्ट(वित्तीय नियम) पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुपस) के एसडीओज के लिए प्ट मेन्टेनेन्स ऑफ टी एण्ड पी अर्थ मुविंग एण्ड रोड़ मेकिंग मशीनरी पेपर और चुनाव विभाग के लिए जेएसएस/एसटी, क्लर्क या मुहरिर के लिए चुनाव कानून पेपर सांयकालीन सत्र में दोपहर 2.00 बजे से साय 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर्स(एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्स (इएसीज) और इएसीज के पद के उम्मीदवारों के लिए भाषा (हिन्दी) पेपर तथा तहसीलदारों के लिए पटवारीज़(मेन्सुरेशन) पेपर और जेल विभाग के लिए सब्जेक्ट-ट (भाषा हिन्दी) पेपर 26 मार्च,2025 को प्रातःकालीन सत्र में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार, सांयकालीन सत्र में 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक तहसीलदारों के लिए उर्दू पेपर और कृषि विभाग/बागवानी विभाग के लिए अकाउंट्स पेपर, पंचायती राज विभाग (इंजीनियरिंग ग्रुप्स) के एसडीओज के लिए एस्टीमेटिंग पेपर 26 मार्च,2025 को सांयकालीन सत्र में दोपहर 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग के लिए सब्जेक्ट-प्(लॉ ऑफ क्राईमस) पेपर 19 मार्च, 2025 को प्रातःकालीन सत्र सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक तथा सब्जेक्ट-प्प्(आबकारी कानून) पेपर सांयकालीन सत्र में 2.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसीप्रकार, आबकारी एवं काराधान विभाग का सब्जेक्ट-प्प्प्(अलाईड टैक्सिज) पेपर 20 मार्च, 2025 को प्रातःकालीन सत्र सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक तथा सब्जेक्ट-प्ट (बिक्री कर कानून) पेपर संायकालीन सत्र में 2.00 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आबकारी एवं काराधान विभाग का सब्जेक्ट-ट (बुक किपिंग) पेपर 21 मार्च, 2025 को प्रातःकालीन सत्र सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक तथा सब्जेक्ट- टप् (कम्पयूटर आप्रेशन) का पेपर सांयकालीन सत्र में 2.00 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →