Himachal News: भारत की संस्कृति का बोलबाला पूरे विश्व में : जयराम
प्रदेश में दवा के सैंपल फेल, सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए
सेवाविस्तार पर जयराम ने कहा, अपने वचन के विपरीत चलती है सरकार
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 30 मार्च 2025 : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संजौली में सुना। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, कोषाध्यक्ष कमल सूद, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, जिला अध्यक्ष केशव चौहान, प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज, संजीव चौहान विशेष रूप में उपस्थित रहे।
जयराम ने इस अवसर पर कहा कि भारत की संस्कृति का व्यापक स्थान भारत को छोड़ दूसरे देशों में भी स्थापित हुआ है और भारत की संस्कृति का बोलबाला पूरे विश्व में है। भारतीय अपना कारोबार एवं व्यवसाय करने के लिए दूसरे देशों में गए पर अपनी संस्कृति को संजोते हुए उसको संभाल के रखा और बोल दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी मन की बात में कपड़ा अपशिष्ट का जिक्र भी किया और यह अवधारणा उत्तम है, जिस पर पूरे भारतवर्ष को काम करना चाहिए और आज भारत इस अवधारणा में पूरे विश्व में दूसरे स्थान पर है और टेक्नोलॉजी के साथ इसका उपयोग एवं इसको बढ़ावा कैसे देना है इस पर कार्य करना मैं मानता हूं देश के लिए उत्तम रहेगा।
जयराम ठाकुर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में दवा के सैंपल फेल हो रहे हैं इस पर सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए और एक सशक्त नीति एवं सख्त मापदंडों के साथ दवा उत्पादकों से दवा उत्पादन का कार्य करवाना चाहिए, खराब दवा से मनुष्य का जीवन संकट में आ जाता है जो की चिंतनीय बात है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में सेवानिवृत अधिकारियों को सेवा विस्तार मिल रहा है, वह भी सरकार के वचनों की विपरीत है। सरकार ने जब सत्ता में आना था तब वह कुछ और कहते थे, पर अब पूरे प्रदेश में हर क्षेत्र में कार्य विपरीत दिशा में ही हो रहे हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →