लाडवा में बनेगा आधुनिक खेल स्टेडियम : मुख्यमंत्री
ग्रामीण क्षेत्र में 414 विकास कार्यो पर खर्च हुआ 16.96 करोड़ का बजट
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 30 मार्च - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला का विधानसभा क्षेत्र लाडवा के गांव धनौैरा जाट्टान में राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए आधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। गांव धनौरा जाट्टान के साथ-साथ खैरा और बीड़ कालवा के खेल प्रांगणों पर भी सी.एस.आर. के तहत करीब 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री रविवार को लाडवा में विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लाडवा के गांव धनौरा जाट्टान में खेल स्टेडियम को आधुनिक खेल स्टेडियम बनाने के आदेश देते हुए कहा कि इस परियोजना जल्द-जल्द अमलीजामा पहनाया जाए और तमाम औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए। गांव रामशरण माजरा , गांव बीड़ मथाना में भी सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य किया जाएगा। गांव बीड़ मथाना,बीड़ बड़तौली,जोगीमाजरा व मेहरा में पार्क कम व्यायामशाला का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में गलियों,चारदीवारी,चौपाल की मुरम्मत, पानी निकासी,सामुदायिक केन्द्र, शौचालय, अबेंडकर भवन सहित 15 लंबित विकास कार्यो को जल्द से जल्द शुरु करने के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि तहसीलों में लंबित पड़े जमाबंदी,तकसीम के केसों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए,अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर नागरिकों की समस्याओं को सुने और उनका समाधान भी करें। इस हलका लाडवा के साथ-साथ कुरुक्षेत्र जिले में तहसीलों के साथ-साथ अन्य कार्यालयों में नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। अगर कही से भी शिकायत मिली तो उसी अधिकारी को किसी भी सुरत पर बख्शा नही जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को गेंहू खरीद बारे तमाम प्रबंधं करने के आदेश देते हुए कहा कि मंडियों में गेंहू के सीजन के दौरान मजदूर,किसानों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि बरसातों के समय से पहले सडक़ों की मुरम्मत व निर्माण कार्यो को पूरा किया जाए।
कुरुक्षेत्र में बी.डी.पी.ओ. चिकित्सकों,कार्यकारी अभियंता जैसे खाली पदों को जल्द भरने के दिए आदेश
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पिपली,पिहोवा,शाहबाद ब्लॉक में बी.डी.पी.ओ.,लाडवा में बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता व अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने के आदेश दिए है।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लाडवा में किडनी के मरीजों की सुविधा के लिए डायलसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इसके आलावा लाडवा अस्पताल में जल्द ही एफ.आर.यू. (फस्र्ट रैफरल यूनिट) की सुविधा उपलब्ध होगी। इस यूनिट में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए लाडवा में महिलाओं के रोगों की जांच लिए चिकित्सक भी नियुक्त करने के आदेश दिए है। इस हलका में जो चिकित्सक लम्बी छूटी या डैपयूटेशन पर गए है,उनके पदों को रिक्त दिखाकर दूसरे डाक्टरों की नियुक्ति की जाए। जिले में चिकित्सकों की कमी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा में 100 बिस्तरों का अस्पताल भी बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव बन में 20 से अधिक कैंसर के मरीज सामने आ चुके है, इस गांव में पीने के पानी की जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए विशेष शिविर भी लगाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →