सौरभ दुग्गल बने चंडीगढ़ प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 30 मार्च। चंडीगढ़ प्रेस क्लब के 2025-26 के चुनाव में सौरभ दुग्गल ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। उन्हें कुल 360 वोट मिले। चुनाव में नलिन आचार्य पैनल को सिर्फ दो पदों पर सफलता मिली।
अन्य प्रमुख पदों पर ये उम्मीदवार विजयी रहे:
-
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: उमेश शर्मा (342 वोट)
-
उपाध्यक्ष (महिला आरक्षित): अर्शदीप अर्शी (318 वोट)
-
उपाध्यक्ष-II: अमरप्रीत सिंह (314 वोट)
-
सेक्रेटरी जनरल: राजेश ढल (315 वोट)
-
सेक्रेटरी: अजय जालंधरी (307 वोट)
-
संयुक्त सचिव-I: मुकेश अटवाल (312 वोट)
-
संयुक्त सचिव-II: प्रभात कटियार (316 वोट)
-
कोषाध्यक्ष: दुष्यंत पुंढीर (315 वोट)
-

चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और विजयी उम्मीदवारों ने प्रेस क्लब की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →