आईपीएल 2025: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हराया, यशस्वी-जोफ्रा का शानदार प्रदर्शन
बाबूशाही ब्यूरो
मोहाली/मुल्लांपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को उनके घरेलू मैदान पर 50 रनों से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुल्लांपुर स्थित मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 155 रन ही बना सकी।
यशस्वी की तूफानी पारी, जोफ्रा की घातक गेंदबाज़ी
राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन और रियान पराग ने 25 गेंदों पर 43 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट झटके जबकि मार्को जानसेन और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। हालांकि, नेहाल वढेरा ने नंबर 5 पर उतरकर 41 गेंदों में 62 रन की दमदार पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान के लिए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, महेश तीक्षणा और संदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कुमार कार्तिकेय और वानिंदु हसरंगा को 1-1 सफलता मिली।
राजस्थान की दूसरी जीत, पंजाब को पहली हार
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक चार मुकाबलों में दो जीत दर्ज की हैं जबकि पंजाब किंग्स की यह इस सीजन की तीसरी भिड़ंत में पहली हार रही।
राजस्थान के इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें अंक तालिका में मजबूती दिलाई है, वहीं पंजाब को अपनी कमजोरियों पर काम करने की ज़रूरत है
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →