थाना टोल हटाने की मांग तेज: सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 05 अप्रैल। अंबाला-हिसार हाईवे पर स्थित गांव थाना के नजदीक बने टोल प्लाजा को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मुद्दे को लेकर कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।
सांसद जिंदल ने अपने पत्र में लिखा कि मार्च 2022 के संसद सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा की थी कि 60 किलोमीटर की सीमा में केवल एक ही टोल प्लाजा होगा। अगर उस दायरे में दूसरा टोल मौजूद है, तो उसे हटाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अंबाला-हिसार रोड पर गांव थाना के पास और इस्माईलाबाद से आगे गांव सैनी माजरा के पास दो टोल प्लाजा मौजूद हैं, जिनकी आपसी दूरी 45 किलोमीटर से भी कम है। यह केंद्र सरकार की तय नीति के खिलाफ है और लोगों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालता है।
सांसद जिंदल ने मांग की है कि जल्द से जल्द गांव थाना स्थित टोल प्लाजा को हटाया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →