रामनवमी पर पंचकूला को मिली दो सौगातें: भव्य अटल चौंक और अटल पार्क का शिलान्यास;
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेक्टर-1 में किया ऐतिहासिक शिलान्यास, 16 करोड़ की लागत से बनेगा पर्यटन का नया केंद्र
रमेश गोयत
पंचकूला, 6 अप्रैल:। रामनवमी के शुभ अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के नागरिकों को दो बड़ी सौगातें देकर ऐतिहासिक दिन बना दिया। रविवार को मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-1 में अटल चौंक और अटल पार्क के निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया।
करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस परियोजना में जहां अटल चौंक आधुनिकता और सौंदर्य का प्रतीक बनेगा, वहीं अटल पार्क लोगों के लिए एक रमणीय और शांति भरा पर्यटन स्थल बनने जा रहा है।
अटल चौंक की विशेषताएं
सुखना लेक से माता मनसा देवी मार्ग पर बनने वाला अटल चौंक 40 फीट डायमीटर का होगा। इसे फव्वारों, सजीव रोशनी और धौलपुर पत्थर से बने विशाल कमल के फूल से सजाया जाएगा। इस चौंक पर लगभग 46.50 लाख रुपये की लागत आएगी और यह क्षेत्र की नई पहचान बनेगा।
अटल पार्क – प्रकृति, संस्कृति और विज्ञान का संगम
मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए 2.25 एकड़ क्षेत्र में फैले अटल पार्क पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पार्क के केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की भव्य धातु प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह पार्क अगले 9 महीनों में पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा।
पार्क में बनेंगी 13 अनोखी थीम वाटिकाएं, जिनमें शामिल हैं:
वन्य जीव वाटिका
सुगंध वाटिका
आयुर्वेदिक वाटिका
सांस्कृतिक वाटिका
कलाकृति वाटिका
विज्ञान वाटिका
और कई अन्य, जो बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए एक आदर्श स्थल साबित होंगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में रही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस मौके पर कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, एवं सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के एम पांडुरंग सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह पहल पंचकूला को न सिर्फ एक नया पर्यटक आकर्षण देगी, बल्कि शहर के विकास में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →