भाजपा स्थापना दिवस पर पंचकूला में हरियाणा प्रदेश कार्यालय का हुआ उद्घाटन, सीएम नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने की पूजा-अर्चना
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 6 अप्रैल 2025 — भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर हरियाणा भाजपा ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रदेश कार्यालय को रोहतक से पंचकूला शिफ्ट कर दिया है। पंचकूला स्थित पंच कमल परिसर में नए कार्यालय की विधिवत शुरुआत मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने हवन-पूजन कर की।
इस अवसर पर पंचकूला में अटल सभागार का उद्घाटन, अटल पार्क और अटल चौक का शिलान्यास किया गया। ये स्थल भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को समर्पित किए गए हैं। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने की योजनाओं की सराहना
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश में हो रहे विकास कार्यों — रेलवे, मेट्रो और एम्स जैसी योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हर भाजपा कार्यकर्ता को सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सके।
14 अप्रैल को मिलेंगी बड़ी सौगातें
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आकर राज्य को कई बड़ी सौगातें देंगे। इस दिन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी हरियाणा का पहला एयरपोर्ट जनता को समर्पित करेंगे और यमुनानगर में 872 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले थर्मल प्लांट का शिलान्यास करेंगे।
विपक्ष पर तंज भी कसा
मुख्यमंत्री सैनी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा कि भाजपा विकास की राजनीति कर रही है। हालांकि उन्होंने जोड़ा कि आज पार्टी का स्थापना दिवस है, इसलिए किसी पर कटाक्ष करना उचित नहीं।
यह आयोजन न सिर्फ भाजपा के लिए एक संगठनात्मक उपलब्धि है, बल्कि हरियाणा की राजनीतिक दृष्टि से भी एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →