हिसार एयरपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का बीजेपी पर हमला: कहा, इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वादा कर जनता को गुमराह किया
बाबूशाही ब्यूरो
हिसार, 6 अप्रैल 2025। कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर हरियाणा की बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जनता से इंटरनेशनल एयरपोर्ट का वादा किया था, लेकिन अब उसे एरोड्रम में तब्दील कर दिया गया है। सांसद जयप्रकाश ने यहां तक कहा कि यदि सरकार साबित कर दे कि यह वास्तव में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
वादों से मुकरने का आरोप
जयप्रकाश ने कहा कि 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल में हिसार और करनाल समेत देश के 50 स्थानों पर एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति दी गई थी। उस समय कांग्रेस सरकार ने हिसार में एयरपोर्ट के लिए 200 एकड़ भूमि चिन्हित की थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद परियोजना को अधर में लटका दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी ने बेर को अंगूर कहकर जनता को बेचना चाहा, लेकिन न अंगूर मीठे निकले, न ही बेर।”
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
सांसद ने हिसार एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि तीन चुनावों में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर वोट बटोरने के बाद अब केवल एरोड्रम तैयार कर जनता की आंखों में धूल झोंकी गई है। उन्होंने बीएंडआर विभाग द्वारा किए गए निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की जांच की मांग करते हुए कहा कि बिजली की व्यवस्था और अन्य खामियां इस प्रोजेक्ट को असफल बनाती हैं।
व्यापार और रोजगार पर असर
जयप्रकाश ने कहा कि यदि हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनता, तो इससे क्षेत्रीय व्यापार को बल मिलता और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते। लेकिन मौजूदा एरोड्रम में न लाइट लैंडिंग की सुविधा है, न टर्मिनल और न ही अन्य बुनियादी ढांचे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के लिए लुवास यूनिवर्सिटी की भूमि अधिग्रहित की गई जिससे शैक्षणिक संस्थान को भी नुकसान पहुंचा।
सरकार से माफी की मांग
सांसद ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने जिन एयरलाइंस से एमओयू साइन किए हैं, उनमें खाली सीटों की भरपाई सरकार करेगी, जिसका बोझ जनता पर पड़ेगा। उन्होंने सरकार से इस कथित धोखाधड़ी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और कहा कि 17 अप्रैल को वे खुद एरोड्रम का निरीक्षण करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →