Cyber Fraud in Himachal: महिला को तीन घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट; गहने तक बेचने चली गई बाजार, शातिरों ने ऐसे फंसाया
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 05 अप्रैल 2025 : मंडी जिले के कोटली में एक महिला को शातिरों ने फोन पर ही तीन घंटे तक अरेस्ट करके रखा। महिला से ठगों ने एक लाख 60 हजार रुपए की डिमांड की। बता दें कि महिला खेतों में काम कर रही थी। इस दौरान पीड़िता को एक फोन आया। फोन में शख्स ने खुद को पुलिस में बताया और कहा कि उनके बेटे और उसके दोस्तों ने किसी लड़की के साथ दुराचार किया है और लड़की की स्थिति बहुत खराब है।
मामले में आपका बेटा शरीफ लग रहा है और उसे बचाया जा सकता है, लेकिन उसके लिए आपको एक लाख 60 हजार रुपए देने होंगे। फोन पर बात करने वाले शख्स की बात को सच मानते हुए महिला हड़बड़ाती हुई अपने गहने लेकर कोटली बाजार पैसे देने के लिए जा पहुंची। कोटली में महिला ने बरतन की दुकान चलाने वाले मनीष से पैसे ट्रांसफर करने का आग्रह किया। जब मनीष शर्मा को पूरा मामला पता चला तो महिला को फोन पर बात करवाने के लिए कहा और किसी तरह महिला को समझाकर फोन लिया।
हालांकि महिला इतनी डरी हुई थी कि फोन देने के लिए मना करती रही। जब मनीष शर्मा ने फोन लिया तो फोन पर शख्स कहानियां बनाने लगा कि वह महिला का भाई है और महिला ने उससे 20 हजार रुपए किसी काम से लिए थे, अब उसे वो वापस चाहिए। मनीष शर्मा को पता था कि यह ऑनलाइन फ्रॉड है। इसलिए फोन पर बात करने वाले व्यक्ति को खूब खरी खोटी सुनाई।
महिला ने बताया कि वो बटेहड़ गांव की रहने वाली है। कोटली से सात से आठ किलोमीटर दूर बेटे को बचाने के लिए गहने साथ लेकर आई थी, लेकिन मनीष शर्मा की सूझबूझ से महिला लुटने से बच गई। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →