बाबा साहेब की जयंती पर आम आदमी पार्टी ने पूरे हरियाणा में दी श्रद्धांजलि
बाबा साहेब आंबेडकर ने समतामूलक और न्यायसंगत समाज की नींव रखी: डॉ. सुशील गुप्ता
बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलकर काम कर रही आम आदमी पार्टी: डॉ. सुशील गुप्ता
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 14 अप्रैल। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पानीपत, सोनीपत, कैथल, सिरसा, नूंह, हिसार, यमुनानगर, जींद, फरीदाबाद और रोहतक समेत पूरे प्रदेश में बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई। सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, समर्पण और संविधान निर्माण में उनका योगदान आज भी हमें प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने न सिर्फ दलितों, वंचितों और शोषितों के हक के लिए संघर्ष किया, बल्कि एक समतामूलक और न्यायसंगत समाज की नींव रखी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना था एक ऐसा भारत जहां हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा, रोजगार और सम्मान मिले। आम आदमी पार्टी उन्हीं मूल्यों को लेकर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज जब समाज में विभाजन की राजनीति हो रही है, ऐसे समय में डॉ. आंबेडकर के विचार और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। आम आदमी पार्टी संकल्प लेती है कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →