लारेंस बिश्नोई की पोस्ट को लेकर SSP Harvinder Virk का आया बड़ा बयान
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 14 अप्रैल, 2025:
भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक मामले को लेकर लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने जीशान, हैप्पी पासिया और शहजाद भट्टी को लेकर पोस्ट शेयर की है। लारेंस ग्रुप ने कहा कि ये दोनों (जीशान और शहजाद भट्टी) देश के दुश्मन हैं, हमारा इनसे कोई लेनदेना नहीं, हम दोनों को मारेंगे। ये हमारे नाम से लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। हमारा गैंग सतर्क रहे और कोई इनसे बात न करे। वहीं पोस्ट में कहा कि इनके साथ जो आशु राणा मिला है उससे भी हमारा कोई वास्ता नहीं है। वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लारेंस इस मामले में शामिल है या इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं जीशान, हैप्पी पासिया और शहजाद भट्टी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि रोजर संधू सहित अन्य ग्रेनेड अटैक मामले में विदेश में बैठे आतंकियों के खिलाफ इंटरनेशल इनवेस्टिंगशन टीम के साथ मिलकर केस दर्ज किए है। वहीं इस मामले में लगातार जांच की जा रही है। इस पोस्ट को लेकर एसएसपी ने कहा कि यह जांच का विषय है, लेकिन जो भी पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश करेंगा, उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बता दें कि आज ही लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जीशान, हैप्पी पासिया और शहजाद भट्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट जारी करते हुए दावा किया है कि जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद से भट्टी से उनका कोई लेना देना नहीं है और ना ही हम इनको जानते हैं। हालांकि जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद से भट्टी ने ही भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक करवाया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को गिरफ्तार करके 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →