पंचकूला विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने की बड़ी जीत हासिल
बीजेपी का लगातार तीसरी बार जीतने का सपना रहा अधूरा
चंद्र मोहन ने ज्ञान चंद गुप्ता को 1976 वोटों से हराया
रमेश गोयत
पंचकूला, 08 अक्तुबर 2024। पंचकूला विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है, जिससे बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के चंद्र मोहन ने बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता को 1976 वोटों से पराजित किया। चंद्र मोहन को कुल 67,253 वोट मिले, जबकि ज्ञान चंद गुप्ता को 65,277 वोट मिले। इस जीत के साथ कांग्रेस ने बीजेपी की हैट्रिक बनाने की उम्मीदों को धराशायी कर दिया। ज्ञान चंद गुप्ता, जो हरियाणा विधानसभा के स्पीकर भी थे, की इस हार के साथ पंचकूला सीट पर बीजेपी का लगातार तीसरी बार जीतने का सपना अधूरा रह गया।
वोटों की गिनती 17 राउंड में हुई, और शुरुआती रुझानों से ही कांग्रेस के चंद्र मोहन बढ़त बनाए हुए थे। बीच में कुछ राउंड में बीजेपी के गुप्ता ने बढ़त हासिल की, लेकिन अंतिम राउंड में चंद्र मोहन ने निर्णायक बढ़त बना ली।
बाक्स
2009 में पहली बार अस्तित्व में आई थी पंचकूला सीट
पंचकूला सीट 2009 में पहली बार अस्तित्व में आई थी, और उस समय कांग्रेस के देवेंद्र कुमार बंसल ने इसे जीता था। इसके बाद, 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता ने लगातार दो बार जीत दर्ज की थी। चंद्र मोहन, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे हैं। वह पहले भी कालका विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं, और उनके परिवार का इस क्षेत्र में गहरा राजनीतिक प्रभाव रहा है। इसके बाद गुप्ता 2019 के चुनाव में भी ज्ञान चंद्र गुप्ता मैदान में थे और बीजेपी को दूसरी बार जीत दिलाने में सफल रहे थे। पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को इस सीट पर 61537 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस के चंद्र कुमार ने 55,904 वोट हासिल किए थे। तब भी जीत और हार के बीच बहुत ज्यादा का अंतर नहीं था। वहीं, 2014 के चुनाव में बीजेपी को ज्ञान चंद गुप्ता को 69,916 वोट मिले थे। ढ्ढहृरुष्ठ उम्मीदवार कुल भूषण गोयल को 25314 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार देवेंदर कुमार बंसल तीसरे नंबर पर थे। उन्हें 15564 वोट मिले थे।
बाक्स
2005 में 2008 तक हुड्डा सरकार में डिप्टी सीएम रहे
पंचकूला सीट पर जीत हासिल करने वाले चंद्र मोहन पूर्व में हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे चुके हैं। वह मार्च 2005 में 2008 तक हुड्डा सरकार में डिप्टी सीएम रहे थे। इसके अलावा चंद्र मोहन 1993 से 2009 तक कालका विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रहे। अहम बात यह भी है कि, चंद्र मोहन, हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के बड़े बेटे हैं और कुलदीप बिश्नोई के बड़े भाई हैं। कालका-पंचकूला क्षेत्र एक समय में भजन लाल के प्रभाव वाला माना जाता रहा है।
बाक्स
शक्ति रानी शर्मा ने प्रदीप चौधरी को बड़े अंतर से हराया
वहीं, कालका विधानसभा सीट पर भाजपा की शक्ति रानी शर्मा ने कांग्रेस के प्रदीप चौधरी को बड़े अंतर से हराया। शक्ति रानी को 60612 वोट मिले, जबकि प्रदीप चौधरी को 49729 वोट प्राप्त हुए, जिससे शक्ति रानी 10883 वोटों से विजयी रहीं। पंचकूला जिले में 5 अक्टूबर को कुल 65.23 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जिसमें पंचकूला में 59.37 प्रतिशत और कालका में 72.07 प्रतिशत मतदान हुआ था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →