हरियाणा में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह टला, समारोह में भीड़ जुटाने के लिए 12 को सरकारी बसें मांगी थी
चंडीगढ़ 10 अक्तूबर।
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रच दिया है. आगामी 12 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में होने वाला प्रदेश के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भी अब टल गया है. इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर होना बताया जा रहा है. चर्चा है कि भाजपा की प्रदेश में रिकॉर्ड जीत के चलते प्रधानमंत्री मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. नतीजतन शपथग्रहण अब 15 अक्टूबर तक कभी भी हो सकता है. हलांकि अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है.
पंचकूला के परेड ग्राउंड में शपथग्रहण समारोह के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी थी. समारोह में भीड़ जुटाने के लिए पत्र लिखकर सरकारी बसें तक मांगी गई थी. लेकिन पीएम के विदेश दौरे पर होने के चलते इस समारोह को फिलहाल टाल दिया गया है.
शपथग्रहण समारोह से पहले भाजपा के नेता और विधायक दिल्ली से चंडीगढ़ तक अपने-अपने स्तर पर शीर्ष नेताओं से बैठक करने पहुंच रहे हैं. वहीं चंडीगढ़ में भी भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें दो केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल होंगे. नायब सिंह सैनी भी दिल्ली में हरियाणा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मंत्रिमंडल के संबंध में मीटिंग कर रहे
शपथग्रहण से पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के नाम की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री पद पर नायब सिंह सैनी का नाम ही तय माना जा रहा है. लेकिन उपमुख्यमंत्री पद के लिए हरियाणा से दिल्ली तक लॉबिंग की जा रही है. पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढांडा और इसराना से चुनाव जीते राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार दिल्ली में डटे हुए हैं. माना जा रहा है कि ढांडा डिप्टी सीएम पद के लिए संपर्क साध रहे हैं. वहीं भाजपा राजस्थान और यूपी की तर्ज पर हरियाणा में भी इस बार 2 उपमुख्यमंत्री बना सकती है.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →