KBC 16: छोटी गलती और हारी 3 लाख 40 हजार
मुंबई: KBC 18 गेम की बात करें तो एक छोटी सी गलती उनके लिए मुसीबत बन गई और वो 3 लाख 20 हजार हार गईं। वो सिर्फ 3 लाख 20 हजार लेकर अपने घर को गईं। राजनीति से जुड़े इस सवाल का जवाब देने में अपूर्वा चूक गईं, आप बताइए क्या आप जानते हैं
अपूर्वा ने सिर्फ 3 20 हजार लेकर ही वो घर को गईं। वो 6 लाख 40 हजार के सवाल पर पहुंच गई थीं, लेकिन एक गलती से नीचे आ गिरीं। दरअसल एक्ट्रेस के सामने जब 6 लाख 40 हजार रुपये का प्रश्न आया तो उन्हें इस प्रश्न का उत्तर नहीं पता था, हालांकि उनके पास तीनों लाइफ लाइन थीं, लेकिन उन्होंने एक सबसे बड़ी गलती की और डबल डिप को चुना। डबल डिप लाइफ लाइन वैसे तो बहुत काम की होती है, लेकिन ये तभी लेनी चाहिए जब आप इस बात पर कंफर्म हो की दो ऑप्शन में से एक 100 प्रतिशत सही होगा। इस लाइफ लाइन को लेने के बाद न तो कंटेस्टेंट क्वीट कर सकता और न ही कोई और लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर सकता। अपूर्वा ने बस यहीं चूक कर दी और इस लाइफ लाइन को लेकर फंस गई। उनके द्वारा बताए गए दोनों ही उत्तर गलत निकले। अब जान लेते उस राजनीति से जुड़े उस सवाल के बारे में और उत्तर भी।
प्रश्न: रियासतों को भारत में एकीकृत करने के लिए गठित, राज्य मंत्रालय के सचिव के रूप में किन्हें चुना गया था?
ऑप्शन:
A. सी डी देशमुख
B. वी पी मेनन
C. बी कल्याण
D. एम ओ मथाई
उत्तर: हालांकि प्रश्न सच में कठिन है लेकिन अपूर्वा इसका उत्तर देकर अच्छी राशि जीत सकती थीं, लेकिन एक गलती की वजह से वो हार गईं। इस प्रश्न का सही उत्तर है ऑप्शन B. बी पी मेनन। हालांकि कंटेस्टेंट ने ऑप्शन C. बी कल्याण और ऑप्शन D. एम ओ मथाई बताया जो गलत थे।