हिमाचल में बर्फबारी से थमे HRTC के पहिए, इतने रूटों पर नहीं चली बसें
शिमला-मंडी-केलांग-कुल्लू डिपो की बसें फंसी, हाल बेहाल
बाबूशाही ब्यूरो, 29 दिसंबर 2024
शिमला। राज्य में ताजा बर्फबारी के कारण एचआरटीसी के 156 बस रूट बंद हो चुके हैं। शनिवार को भी यह बस रूट बहाल नहीं हो पाए। इनकी संख्या शुक्रवार को 134 थी तो शनिवार को यह बढक़र 156 पर पहुंच गई।
ऊपरी शिमला के लिए अभी भी बसों का संचालन नहीं हो पाया है। शिमला ग्रामीण के 22 बस रूट पूरी तरह से प्रभावित हैं, जिनके लिए बसें नहीं भेजी गईं।
शिमला जिला में भी कुछ स्थानों पर बसें फंसी हुई हैं, जिनको वहां से तीन-चार दिन से नहीं निकाला जा सका है। शनिवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण बसों का संचालन खासा प्रभावित हुआ है, जो रूट प्रभावित हुए हैं उनमें शिमला, मंडी, कुल्लू् और केलांग डिपो के रूट हैं। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते शुक्रवार रात से ही हिमपात हो रहा है।
एचआरटीसी के अनुसार देर शाम तक 156 रूटों पर यातायात प्रभावित हुआ था जबकि 63 के करीब निजी बसें भी तय रूटों पर नहीं जा सकीं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →