Weather Update: पंजाब-चंडीगढ़ में ठंड का प्रकोप, बारिश और कोहरे की चेतावनी जारी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 29 दिसंबर, 2024ः पंजाब-चंडीगढ़ में बारिश के बाद अब कोहरे का असर देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पंजाब और चंडीगढ़ में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही शीतलहर को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला और मानसा में कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।कोहरे और शीतलहर को लेकर जारी की गई चेतावनी 1 जनवरी 2025 तक के लिए जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दिसंबर के आखिरी दिनों में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में बारिश देखने को मिली। 1 से 6 जनवरी के बीच दो नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं। जिसका असर पश्चिमी हिमालय पर्वतमाला पर देखने को मिलेगा। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। जिसके बाद पंजाब-चंडीगढ़ में एक बार फिर तापमान गिरने के आसार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →