पंजाब बंद: ट्रेन-बसें नहीं चलेंगी, इन चीज़ों पर भी पड़ेगा असर
चंडीगढ़, 30 दिसंबर, 2024ः फसलों की MSP समेत 13 मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरणव्रत के समर्थन में आज पंजाब बंद है। शाम 4 बजे तक बस, रेल, ऑटो और टैक्सी नहीं चलेंगी। बंद को धार्मिक व सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और जत्थेबंदियों ने समर्थन दिया है।
राज्य में 52 ट्रेन रद्द की गई हैं, जबकि 22 के रूट बदले गए हैं। इस दौरान बाजार और संस्थान भी बंद रहेंगे। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आएगी।
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए हैं। किसान नेताओं ने पंजाब बंद को कामयाब बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। वहीं, सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →