जन जन के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार: राज्य मंत्री राजेश नागर
राज्यमंत्री राजेश नागर ने नववर्ष पर जिलावासियों को दी आठ करोड़ की सौगात
तिगांव से अटाली तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 1 जनवरी - हरियाणा सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने फरीदाबाद के तिगांव में कोराली मोड़, तिगांव से वाया बदरौला, कोराली, अटाली तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण पर लागत लगभग आठ करोड़ रुपए राशि की लागत का खर्चा आएगा। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि बहुत समय से नागरिकों की ओर से इस सड़क को बनवाने की मांग की जा रही थी। इस अवसर पर उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
यह सड़क तिगांव से बदरौला, कोराली, अटाली, केएमपी और नोएडा जाने वाले नागरिकों को बहुत बड़ी राहत प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आज सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है और जल्द से जल्द सड़क निर्माण को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से नागरिकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी साथ ही समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी तथा नेक नीति को लेकर हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी और समाज के अंतिम व्यक्ति को लेकर जनकल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाएगी।
नागर ने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन की मूलभूत सुविधाओं के लिए होने वाले विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। केंद्र व हरियाणा सरकार लोगों का चहुंमुखी एवं सर्वांगीण विकास करने में जुटी हुई है। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →