Himachal News: सैलानियों को भारी पड़ी मस्ती, लाहुल में बर्फ पर फिसली 28 गाड़ियां, लाखों का नुकसान
एक-दूसरे से टकराए वाहन, बर्फबारी के बाद जोखिम भरा हुआ इलाके में सफर
बाबूशाही ब्यूरो, 02 जनवरी 2025
शिमला। बर्फ देखकर भले ही पर्यटक बेहद खुश होकर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन बाद में परेशानी आने पर प्रशासन और पुलिस को ढूंढते फिरते हैं। पर्यटकों को चाहिए कि वे पुलिस और प्रशासन की सलाह अनुरूप पर्यटन स्थलों की ओर आगे बढ़ें।
हाल ही में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पलचान से लेकर अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल और लाहुल-स्पीति में अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोटल से लेकर सिस्सू-कोकसर सहित कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। हालांकि मार्ग फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गए हैं, लेकिन अन्य वाहनों के लिए ब्लैक आइस दुश्वारियों से कम नहीं है। एनएच-003 पर पलचान से सोलंग वैली तक सड़क पर फिसलन होने से गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। इससे वाहन मालिकों का काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार 28 गाड़ियां बर्फ पर स्किड हुई हैं। एक मालवाहक (छोटा हाथी) एनएच-003 से नीचे जा गिरा।
बीते दिनों अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल की तरफ निकले 1600 पर्यटक वाहन बर्फ में फंस गए थे, जिनमें लगभग 7000 के करीब सैलानी सवार थे।
एसएचओ मनाली मुनीष शर्मा का कहना है कि हाल में हुई बर्फबारी के दौरान पर्यटक वाहन बर्फ में फंसे थे। पुलिस ने रात-दिन रेस्क्यू कार्य किया था। पर्यटक वाहन वाहन सावधानी से चलाएं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →