Massive Fire engulfs Kullu Village : बंजार के तांदी गांव में भीषण अग्निकांड; 17 मकान, देवता का भंडार व 6 गौशाला जलकर राख, 10 करोड़ के नुकसान का अनुमान-देखें पूरी रिपोर्ट
शशिभूषण पुरोहित
बंजार (कुल्लू), बाबूशाही ब्यूरो : जिला के बंजार उप मंडल के तहत तांदी गांव में भीषण अग्निकांड में गांव के 17 मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। इसके साथ ही 6 गौशालाएं भी जल कर राख हो गई हैं। जबकि गांव के मध्य स्थित देवता शेषनाग का भंडार भी पूरी तरह जल गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद लगभग 3 बजे तांदी गांव के दिलीप सिंह की गौशाला में सबसे पहले आग भड़की। उसके बाद आग ने गांव के रिहायशी मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
अधिकतर लकड़ी से बने मकानों में आग तेजी से भड़क गई। जिसकी वजह से गांव के 17 मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। इसके अलावा 6 गौशालाएं भी आग की भेंट चढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में देवता शेषनाग का भंडार भी पूरी तरह जल गया है जबकि कुछ मकानों को आंशिक तौर पर आगजनी में नुकसान पहुंचा है।
घटना की जानकारी मिलते ही बंजार के एसडीएम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा राहत व बचाव कार्य में जुट गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी घटना स्थल पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में लगभग 10 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि अभी तक पूरे नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।
क्योंकि अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी स्थानीय के लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा अग्निकांड प्रभावितों को उचित राहत भी मुहैया करवाई गई। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →