राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने माता मनसा देवी मंदिर में की पूजा अर्चना
स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्रों में नई उम्मीदों, संकल्पों के साथ बढें आगे- राज्यपाल
प्रधानमंत्री के मिशन 2047 तक विकसित भारत बनाने हेतू करें कार्य
नागरिकों की तरक्की और कुशलता की करी कामना-बंडारू दतात्रेय
रमेश गोयत
पंचकूला 01 जनवरी - हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने नववर्ष के पावन अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की आर्थिक खुशहाली और समृद्वि की कामना की। उन्होंने प्रदेश की जनता को नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने कहा कि माता मनसा देवी के चरणों में राज्य के नागरिकों की तरक्की और कुशलता की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की करे और नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ आगे बढे। उन्होंने कहा कि नए साल पर हरियाणा सरकार राज्य में नवीनतम कार्य करने का संकल्प लें और विशषे कर कृषि, सिंचाई, स्वरोजगार क्षेत्र में भी प्रगति करें ताकि प्रदेश का हर युवा नई सोच और उमंग के साथ आगे बढ सके। इस लक्ष्य को लेकर चलने से नागरिकों में भी आर्थिक खुशहाली का दौर आएगा।
राज्यपाल ने कहा कि नए साल पर हम यह प्रण लें कि किसान एवं गरीब लोगों के उत्थान के लिए कार्य करें ताकि उनका सामाजिक एवं आर्थिक जीवनस्तर बढे और उन्हें आगे बढने के अवसर सुलभ हों। किसान देश का अन्नदाता है, किसान हितो के लिए कार्य करना प्रदेश व देश में आर्थिक सफलता के द्वार खोलना है।
बंडारू दतात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। भारत की विश्व स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में अद्वितिय वृद्धि सुनिश्चित हो और आम नागरिकों की इसमें अहम भागीदारी की मंगलकामना करते हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी जनता के हितार्थ और आपसी सौहार्द एवं भाईचारे की प्रबल भावना के साथ कार्य कर रहे है।
राज्यपाल ने कहा कि नए साल में विषेशकर कृषि क्षेत्र का संकल्प किसानों की उन्नति के द्वार खोलेगा और इससे हर नागरिक के जीवन में समृद्धि और खुशहाली का दौर आएगा।
इस अवसर पर लेडी गर्वनर बंडारू वसंथ, बी विजयलक्ष्मी, वेदनशी, यशोधरा, बंडारू शिवशंकर, आकाश बंडारू, मिथिलेश बंडारू, बंडारू दिनेश, विनोद, आरूश, श्रेष्ठा, श्रेयस, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहूजा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →