नई दिल्ली, 1 जनवरी 2025 - 1 जनवरी को लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में एक शख्स ने जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया. इसमें कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है. साथ ही 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. यह घटना बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई.
सीएनएन के मुताबिक, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और भीड़ में घुस गई. इसके बाद एक व्यक्ति उसमें से उतरा. उसने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस बल को भी फायरिंग करनी पड़ी. अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि हमलावर पकड़ा गया है या नहीं।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →