डल्लेवाल का आमरण अनशन 36वें दिन भी जारी, सेहत बेहद चिंताजनक
खनौरी किसान मोर्चा के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 36वें दिन भी जारी है। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि कल देर रात जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का ब्लड प्रेशर घटकर 76/44 पर आ गया, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है.
किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की दिली इच्छा है कि जिन किसानों की उन्होंने 44 साल तक सेवा की है, उन्हें उनसे मिलें और वे 4 जनवरी को किसान मोर्चे पर जाना चाहते हैं.
जगजीत सिंह डल्लेवाल का मानना है कि आज उनकी सेहत जिस हालत में है, उसमें कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है, इसलिए वे 4 जनवरी को खनौरी किसान मोर्चा में सभी किसानों को अपना अहम संदेश देना चाहते हैं।
4 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियां सभी राज्यों में जिला स्तर पर जोर-शोर से चल रही हैं. आज पटवारी और नेहरी यूनियन ने भी मोर्चे पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया.
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →